हितेश को इंसाफ दिलाने मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

पिंपरी । समाचार ऑनलाइन – होटल के बाहर हुए मामूली विवाद में हितेश मूलचंदानी नामक युवक को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। बीते दिन महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) डॉ गुरुमुख जगवानी व कार्यकारी सदस्य गिरीश रोहिडा ने मूलचंदानी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हितेश को इंसाफ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। इस बीच स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे ने भी मूलचंदानी परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने भी हितेश को न्याय दिलाने और उसके हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर आश्वस्त किया।

पिंपरी में हुए इस हत्याकांड के बाद डॉ. गुरमुख जगवानी ने पिंपरी के व्यापारी वर्ग को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उनके साथ शिवसेना के स्थानीय विधायक एड गौतम चाबुकस्वार, भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य कमल मलकानी, शिवसेना नेता माधव मुले, भाजपा व्यापारी सेल के अध्यक्ष राजू नागपाल, महासचिव जयदेव डेंबरा, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष शिवनदास पमनानी, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर केसवानी, जीतू मंगतानी, इंद्रलाल बजाज, श्रीचंद संगदिल, श्रीचंद नागरानी, सुरेंद्र मंगवानी, राजेश चांदवानी, राजेश दखनेजा, हरीश भोजवानी, नंद बदलानी, किशोर चेलानी तथा अन्य मौजूद थे।

डॉ जगवानी ने सभी सिंधी संगठनों के अध्यक्ष और सिन्धी पंचायतों के प्रमुखों से मुलाक़ात कर एक शहर एक पंचायत करने और समाज संगठित रखने की और सिंधी भाषा को बढ़ावा देने की अपील भी की। हितेश मूलचंदानी हत्याकांड के बारे में मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में विशेष सरकारी वक़ील उज्वल निकम की नियुक्ति करने और इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को लेकर आश्वस्त किया। इस बीच शिवसेना के स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे ने भी मूलचंदानी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हितेश को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने पिंपरी कैम्प के सिंधी समुदाय और व्यापारियों को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया।