महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कठोर दंड सुनिश्चित हो : राष्ट्रपति (लीड-1)

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को सरकार से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कठोर सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया और कहा कि नई मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण करना है। संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए दंडात्मक प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को समान अधिकार सुनिश्चित होना चाहिए और ‘तीन तलाक’ जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म होना चाहिए। कोविंद ने कहा, “नारी सशक्तिकरण मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। महिलाओं का सशक्तिकरण और समाज तथा अर्थव्यवस्था में उनकी प्रभावी भागीदारी एक विकसित समाज का मापदंड है।” राष्ट्रपति ने कहा कि नई सरकार सबकी सेवा करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।