TikTok ने रिलीज किया नया फीचर, जानें क्या है फीचर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टिकटॉक का बढ़ता क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। धीरे-धीरे देश में टिकटॉक यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। टिकटॉक आज बहुत पॉपुलर ऐप बन चूका है। जिससे करोड़ों यूजर्स जुड़ चुके हैं। इस ऐप पर हर एक अंदाज में वीडियो बनाते हैं। इसमें अब ज्यादातर युवा और बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। हालही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए ट्रैन से गिर गए और वह किस्मत से बच निकलते है।

टिकटॉक के बढ़ते जुनून के और भी कई मामले सामने आ रहे हैं। टिकटॉक की लत को लेकर आपने की कई खबरें पढ़ी होगी, अब इसी लत को छुड़वाने के लिए टिकटॉक नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के चलते माता-पिता अपने बच्चों को टिकटॉक टाइम को कंट्रोल कर सकते हैं। ये नया फीचर इस पर कंट्रोल रखेगा कि बच्चे कितना वक्त ऐप पर बिता रहे हैं। इस नए फीचर का नाम फैमिली सेफ्टी मोड है। हालांकि ये फिलहाल सिर्फ ब्रिटेन में ही उपलब्ध है और आने वाले दिनों में जल्द ही दूसरे देशों में शुरू किया जाएगा।

यह फीचर ऐसे करता है काम –

फैमिली सेफ्टी मोड पैरेंट के टिकटॉक अकाउंट को उनके बच्चे के टिकटॉक अकाउंट से कनेक्ट करता है। जिससे पैरेंट्स स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट, डायरेक्ट मैसेज कंट्रोल और रिस्ट्रिक्टेड मोड जैसी डिजिटल सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर में डायरेक्ट मैसेज में पैरेंट्स ये लिमिट कर सकते हैं कि कनेक्टेड अकाउंट्स में से कौन मैसेज भेज सकते हैं या वे डायरेक्ट मैसेज को पूरी तरह के टर्न ऑफ कर सकते हैं। वहीं रिस्ट्रिक्टेड मोड में ऐसे कंटेंट को कम कर सकते हैं जो सभी दर्शकों के लिए उपयुक्त नहीं हो।