तिहाड़ जेल पंहुचा कोरोना, देश में बहुत बिगड़ रहे हालात

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कोरोना हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1,027 की मौत हो गई। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1027 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।

कोरोना की वजह से देश में हालात लगातार बिगड़ रहे है। इसका असर अब दिल्ली की जेलों में भी दिखने लगा है। बीते कुछ दिनों से यहां बंद कैदियों और अन्य स्टाफ में भी कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है। बुधवार को जेल में बंद कुल 190 कैदियों की जांच की गई, इसमें कोरोना से संक्रमित 121 स्वस्थ हो गए, जबकि दो की मौत हो गई। कैदियों के अलावा जेल स्टाफ में भी बड़े पैमाने पर संक्रमण देखने को मिल रहा है। जेल के 304 स्टाफ में जांच की गई, जिसमें 293 कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 अभी भी इलाज करवा रहे हैं।

आज मंडोली और तिहाड़ जेल में भी कैदी और अन्य स्टाफ की जांच की गई, इसमें मंडोली जेल की सुपरिंटेंडेंट अनीता दयाल और तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए। कुल 11 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण को देखते हुए यहां बंद कैदियों और अन्य स्टाफ की जांच की जा रही है, जिससे संक्रमित होने वाले लोगों से बाकी को बचाया जा सके।  बता दें कि आठ अप्रैल को जेल में कोरोना संक्रमितों की तादाद 23 थी। यह तादाद 13 अप्रैल को बढ़कर 52 पहुंच गई।