सीएए विरोधी रैली को रोकने मध्य दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम

 

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में लाल किला के सामने गुरुवार को प्रस्तावित एक बड़ी रैली को रोकने के लिए पुलिस ने जामा मस्जिद से कश्मीरी गेट तक के इलाके को सील कर दिया। प्रदर्शनकारियों को लाल किले तक पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए।

पुलिस कर्मियों ने लोगों की तलाशी ली और उनसे इलाके में जाने की वजह पूछी और इसके बाद उन्हें सड़क और बाईलेन में जाने की अनुमति दी गई।

कतारों में खड़े लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इस कदम की आलोचना की और कुछ ने इसका मजाक बनाया।

इलाके के एक व्यापारी ने कहा, “मंदिर की लाइन है भाई।” उसे बैरिकेड्स के जरिए पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा।

प्रदर्शनकारी जैसे दिखने वाला एक युवक अपने दोस्तों से कह रहा था, “चार्ट को फेंक दो, पहले हमें लेन में प्रवेश करने की जरूरत है, चार्ट को फिर से बनाया जा सकता है।”

इस बीच सुरक्षा बलों ने सड़क पर मार्च किया।