‘ट्रंप कार्ड’ को फेंक ‘मेक अमेरिका वन’ का संदेश दिया जो बाइडेन ने, कार्यकाल की शुरुआत अश्वेत लड़की से   

वॉशिंगटन. ऑनलाइन टीम : डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गये हैं। 78 वर्षीय बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। शपथ लेने के बाद बाइडेन ने कहा, ‘आज का दिन अमेरिका का है। यह लोकतंत्र का दिन है। यह इतिहास और आशा का दिन है।

आज हम एक उम्मीदवार की जीत का नहीं, बल्कि एक उद्देश्य की, लोकतंत्र के उद्देश्य की जीत का उत्सव मना रहे हैं। जनता की इच्छाओं को सुना और समझा गया है। श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता, घरेलू आतंकवाद को हम हराएंगे। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी हमारी इस लड़ाई में शामिल हो।’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘मेक अमेरिका वन अगेन’ संदेश देते हुए अपने कार्यकाल की शुरुआत की। बाइडेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में अश्वेत युवा कवि अमांडा गॉर्मन को मौका देकर न केवल अमेरिका की एकजुटता का संदेश दिया बल्कि डोनाल्ड ट्रंप की बंटवारे वाली नीतियों को भी करारा जवाब दिया। अमांडा राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में कविता सुनाने वाली सबसे युवा कवयित्री हो गई हैं।   अपनी कविता में अमांडा ने खुद को एक अश्वेत लड़की करार दिया जिसे उसकी मां ने पाला है। उन्होंने कहा कि मैं इस देश में राष्ट्रपति बनने का भी सपना देख सकती हूं।  उन्होंने कहा, ‘मैं समझती हूं कि यह अमेरिका के इतिहास में एक नया अध्याय है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपने भाषण में एकजुटता बढ़ाने पर जोर दिया।

अमेरिका में आधिकारिक रूप से बाइडेन-हैरिस युग की शुरुआत हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप की विदाई और बतौर राष्ट्रपति डमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन की शपथ का दुनिया भर में स्वागत किया गया है। बाइडेन ने भारतीय समय के मुताबिक रात साढ़े 10 बजे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

बहरहाल, बतौर राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने कार्यकाल के पहले दिन कई अहम फैसले करने वाले हैं। वे कई मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर लगाई गई ट्रंप की पाबंदी को हटाएंगे और साथ ही अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बन रही दीवार के निर्माण पर रोक लगाएंगे। वे शपथ लेने के बाद पेरिस जलवायु समझौते और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को फिर से जोड़ेंगे। बताया जा रहा है कि बाइडेन शपथ लेने के बाद 17 आदेशों पर दस्तखत करेंगे। वे पिछले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले आव्रजन, पर्यावरण, कोविड-19 के खिलाफ जंग और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर अलग राह अख्तियार करेंगे।