पुणे के हड़पसर में झोमेटो और स्वीगी की डिलीवरी करने वाले तीन युवकों ने शुरू किया लूटपाट का धंधा, पुलिस ने 500 सीसीटीवी फुटेज कैमरे की जांच कर पकड़ा 

पुणे, 24 जून : शहर में झोमेटो व स्वीगी की डिलीवरी करने वाले  तीन युवकों दवारा लूटपाट का गोरख धंधा शुरू करने की घटना का हडपसर पुलिस ने खुलासा किया है।  इन तीनों दवारा दो घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है।  उनके पास से दो लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।  पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाया।  गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम आकाश सिद्धलिंग जाधव (उम्र 23 ), विजय जगन्नाथ पोसा (उम्र 22 ) और साहिल अनिल गायकवाड़ (उम्र 22 ) है।

हड़पसर  क्षेत्र में 60 वर्षीय भारती विट्ठल भाडले पैदल जा  रही थी तभी बाइक पर आये दो लुटेरों ने उनके पास आपकर उनका मंगलसूत्र छीन लिया।  इस मामले में केस दर्ज कराया गया था।  हड़पसर पुलिस  मामले की जांच कर रही थी।  पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की।  जांच में पता चला तीनों आरोपियों ने महिला का पीछा कर घटना को अंजाम दिया है।  इसी दौरान उनकी बाइक में झोमेटो की डिलीवरी बैग  नज़र आया।  इसके बाद पुलिस ने इस क्षेत्र के करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की।  इस दौरान पुलिस को पता चला कि बाइक  खराड़ी तक गई थी।  इसके बाद शेवालवाड़ी में जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।  तीनों से पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पूछताछ में पता चला है कि तीनों झोमेटो डिलीवरी देने के लिए निर्मल सोसायटी  में गए थे।  यहां तीनों ने महिला का मंगलसूत्र जबरन छीन लिया।  सब इंस्पेक्टर सौरभ माने मामले की जांच कर रहे है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर नामदेव चव्हाण, डीसीपी नम्रता पाटिल, सहायक पुलिस कमिश्नर कल्याणराव विधाते के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालकृष्ण कदम, पुलिस इंस्पेक्टर राजू अडागले, दिगंबर शिंदे, सहायक इंस्पेक्टर हनुमंत गायकवाड़, सब इंस्पेक्टर सौरभ माने, कर्मचारी प्रदीप सोनवणे,  प्रताप गायकवाड़, गणेश क्षीरसागर, अविनाश गोसावी, समीर पांडुले व उनकी टीम ने की।