हत्या के मामले में दो किशोरों समेत तीन पर शिकंजा

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  बीते साल हुई हत्या की एक वारदात में फरार चल रहे दो किशोरों समेत तीन आरोपियों पर शिकंजा कसने में पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के युनिट 5 की टीम ने सफलता प्राप्त की है। दोनों किशोरों को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस ने प्रशांत गांधी गुस्सर (24, देहूरोड, पुणे) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से देहूरोड थाने में दर्ज हत्या के एक समेत कुल दो आपराधिक मामले उजागर हुए हैं।

यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर से मिली जानकारी के अनुसार, यूनिट 5 के पुलिस कर्मचारी फारूक मुल्ला औऱ मयूर वाडकर को मुखबिर से पता चला कि देहूरोड पुलिस थाने में दर्ज हत्या के एक मामले के आरोपी देहूरोड के पारशी चाल में आने वाले हैं। हालांकि जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो वे भागने लगे। मगर पुलिस ने बड़ी चालाकी से तीनों को धरदबोचा। उनमें दो आरोपी नाबालिग उम्र के हैं जबकि अन्य एक शातिर बदमाश है। इस कार्रवाई को यूनिट 5 के कर्मचारी मुल्ला, वाडकर, धनराज किरनाले, संदीप ठाकरे, स्वामीनाथ जाधव, धनंजय भोसले, राजकुमार ईघारे, दत्तात्रय बनसुडे, भरत माने, ज्ञानेश्वर गाडेकर, श्यामसुंदर गुट्टे, दयानंद खेडकर के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।