कुएं में उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत

लातूर : समाचार ऑनलाईन – औसा तालुका के आलमला गांव के कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की दर्दनाक घटना सामने आई है। कुएं से कीचड़ निकालने के लिए कुएं में उतरे तीनों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी मौत होने की जानकारी आ रही है।

इस घटना में अन्य दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। लातूर जिले में फिलहाल बड़ पैमाने पर जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। इसका ताजा उदाहरण औसा तालुका के आलमला गांव में घटी घटना से सामने आया है। इस गांव में रहने वाले महीशंकर खिचडे के कुएं के पानी का इस्तेमाल गांव के लोग करते हैं।

सोमवार सुबह 11 बजे फारुक मुलाणी, सद्दाम फारुक मुलाणी, सईद मुलाणी, सुशांत बिराजदार, योगेश हुरदुले व शाहिद मुलाणी ये छह लोग कुएं से कीचड़ निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। लेकिन कुएं के अंदर ऑक्सीजन नहीं मिलने से तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इनमें फारुक मुलाणी, सद्दाम फारुक मुलाणी व सईद मुलाणी का नाम शामिल हैं। जबकि सुशांत बिराजदार, योगेश हुरदुले और शाहिद मुलाणी घायल हो गए है। उन्हें लातूर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।