भारत पहुंचे तीन और राफेल, पूरा किया 7000 किमी का सफर

नई दिल्ली – तीन और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत आ गए हैं। रास्ते में कहीं रुके बिना तीनों लड़ाकू विमानों ने 7 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा किया और रात करीब 9 बजे गुजरात के जामनर पहुंचे। रास्ते में आसमान में ही इनमें यूएई के एयरफोर्स के द्वारा फ्यूल भरा गया। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि ये विमान एयरफोर्स के बेस पर उतर चुके हैं। एयरफोर्स ने एयरबेस के नाम का खुलासा नहीं किया है।

भारतीय वायुसेना ने मिड एयर रिफ्यूलर के जरिए ईंधन भरने पर यूएई की एयरफोर्स को धन्यवाद किया। रिपोर्ट है कि इन विमानों ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड किया है। इन तीन विमानों के भारत पहुंचने के बाद एयरफोर्स के बेड़े में राफेल की संख्या 11 हो गई है। बता दें कि पांच राफेल विमानों के पहले बैच को 10 सितंबर को भारतीय वायुसेना में कमीशन किया गया था।

इसके बाद नवबंर 2020 में तीन और राफेल विमान भारत पहुंचे थे। याद ही कि एयरफोर्स ने सितंबर 2016 में 36 लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से 59 हजार करोड़ रुपए का सौदा किया था।