निराशा में घिरे रिटायर्ड बैंक मैनेजर सहित तीन ने की खुदकुशी

पुणे: समाचार ऑनलाइन – पुणे में निराशा में घिरे तीन लोगों मौत को गले लगा लिया। अपनी जीवनलीला समाप्त करने वालों में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर और दो महिलाएं शामिल हैं। भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में खुदकुशी के दो मामले दर्ज किये गए हैं। पहली घटना आंबेगांव पठार के साई सिध्दी चौक में घटी। यहां 19 वर्षीय सोनल बालासाहेब रोडे ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोनल का पति ड्राइवर है, दोनों की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। सोनल ने अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान होकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का खुलासा 26 दिसंबर तड़के तीन बजे के आसपास उस समय हुआ, जब पति की आंख खुली और उसने सोनल को फांसी के फंदे पर झूलता देखा।

दूसरी घटना आंबेगांव बुद्रुक में की है। यहां शोभा बजरंग मोहिते (50) ने खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अनुसार, शोभा ने अपनी बहू से विवाद के चलते केरोसिन छिड़कर खुद को जिंदा जला लिया। शोभा की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

आत्महत्या की तीसरी घटना सहकारनगर पुलिस स्टेशन के आने वाले धनकवडी इलाके की है। यहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र के रिटायर्ड  मैनेजर ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। रेश्मा सोसायटी निवासी रविंद्र लक्ष्मण काले (68) ने 25 दिसंबर को अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। रविंद्र अपने फ्लैट में अकेले ही रहते थे और हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने बीमारी के चलते ये कदम उठाया।