एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा तीन रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी गिरफ्तार 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे शहर पुलिस विभाग में गुरुवार को दो एन्टी करप्शन ट्रैप हुए इसके बाद पुणे जिले में तीसरा ट्रैप हुआ जिसमें एसीबी ने शिक्रापुर पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अनिल बाबूराव कोलेकर (उम्र 54 वर्ष) को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। एक दिन में तीन रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।  विस्तार से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए एएसआई अनिल कोलेकर ने रिश्वत मांगी थी।

दोनों के बीच 20 हजार रुपए पर समझौता हुआ। लेकिन शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी। इसलिए उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो में कोलेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इसके बाद एन्टी करप्शन ने इस शिकायत की जांच पड़ताल की। उसमें कोलेकर द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट हुई। तब एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को शिक्रापुर में जाल बिछाया। इस दौरान कोलेकर ने सरकारी पंच के सामने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की। इसके बाद एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कोलेकर को रंगहाथों गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शिक्रापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। एन्टी करप्शन ब्यूरो के एसपी संदीप दिवान और डीप्टी एसपी सुहास नाडगौड़ा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

इस बीच एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को इसी तरह की और दो कार्रवाईयों को अंजाम दिया। एसीबी ने पुणे पुलिस आयुक्तालय में आस्थापना शाखा में कार्यरत सीनियर क्लर्क मनोज हरि काले (उम्र 52 वर्ष) को एक अस्टिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।  इसी तरह एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वानवड़ी पुलिस स्टेशन में पुलिस हवलदार निसार महमूद खान (उम्र 44 वर्ष, बक्कल नं। 2647) और एक प्राइवेट व्यक्ति मेहंदी अजगर शेख (उम्र 32 वर्ष, नि। हड़पसर) को भंगार का व्यवसाय करने वाली एक महिला से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। एक ही दिन में तीन रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई से पुणे शहर और जिले के पुलिस विभाग में खलबली मच गई।