महाराष्ट्र में तूफान वायु की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई बारिश तो कई कड़ी धुप से लोग परेशान है। इस बीच मौसम विभाग ने अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों खासकर तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है। इस तूफान को ‘वायु’ नाम दिया गया है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और बंदरगाहों को खतरे का संकेत देने को कहा गया है। अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 13 और 14 जून को सौराष्ट्र तथा कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। गुजरात और महाराष्ट्र में भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी महाराष्ट्र में 11 जून को 65 से 85 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवायें चलने की आशंका जतायी है। इसके अलावा 12 और 13 जून को अरब सागर के मध्य पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में 90 से 115 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाओं का असर दक्षिणी गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है।

चक्रवाती अलर्ट के बाद, गुजरात सरकार ने संबंधित सभी विभागों और तटीय जिला कलेक्टरों को अलर्ट किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि कुल 10 एनडीआरएफ टीमों (पुणे से पांच और भटिंडा से पांच) को गुजरात बुलाया गया है। इससे महाराष्ट्र में मानसून के कोंकण और मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। मुंबई के मौसम विभाग ने कहा कि ‘आंधी और तेज हवाओं के साथ आंधी, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ग्रेटर मुंबई के जिलों में अगले चार घंटे में पहुंचने की संभावना है’ |