जान से मारने की धमकी देकर गूगल पे ऐप से ऐंठे 15 हजार

पिंपरी। संवाददाता : जान से मारने की धमकी देकर एक युवक से उसके गूगल पे ऐप से साढ़े 15 हजार रुपए ऐंठ लिए जाने का अलग मामला सामने आया है। शनिवार की शाम चिंचवड़ स्टेशन परिसर में हुई इस वारदात को लेकर सैफअली निसार शेख (26, निवासी मोरवाडी, पिंपरी, पुणे) की शिकायत के आधार पर निगडी पुलिस ने तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम सवा छह बजे के करीब शेख चिंचवड स्टेशन स्थित कॉसमॉस बँके के पीछे खुले मैदान में ठहरे थे। तब तीन अज्ञात लोग उनके पास आए और जान से मारने की धमकी देकर पैसों की मांग की। शेख के पास पैसे न थे तो उन्होंने उनके गूगल पे ऐप से तीन चरणों मे 9607258225 इस मोबाइल नंबर पर 13 हजार रुपये और 9767766207 इस मोबाइल नंबर पर ढाई हजार रुपए ट्रांसफर कराए। निगड़ी पुलिस इन मोबाइल नँबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।