कंस्ट्रक्शन साइट पर गुंडों ने उत्पात मचाया सिक्योरिटी गार्ड्स और मजदूरों द्वारा काम न करने की धमकी 

वाकड़ : समाचार ऑनलाईन – वाकड़ में आइसलैंड सोसायटी के सामने स्थित  एक कंस्ट्रक्शन साइट पर गुंडों ने उत्पात मचाया और वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स और मजदूरों को काम न करने की धमकी दी। इन गुंडों ने मजदूरों के साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में विशाल कांतिलाल जैन (उम्र- 45 वर्ष, निवासी- नवी पेठ) ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस रिपोर्ट के बाद विशाल संजय गायकवाड़ और उसके 10-15 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाकड़ की आइसलैंड सोसायटी के सामने विशाल जैन की कंस्ट्रक्शन साइट शुरू है। 27 अप्रैल को विशाल गायकवाड़ और उसके 10-15 साथी साइट पर आए और वहां मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर वहां काम न करने की धमकी दी तथा काम जारी रखने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी ने साइट के पास एक पत्रा शेड बनाकर एक दंपत्ति को वहां ठहरा दिया। शेड में रहने वाला यह व्यक्ति बदमाश प्रवृत्ति का होने से मजदूरों ने इस व्यक्ति के बारे में किसी का जानकारी नहीं दी। इस व्यक्ति की दहशत दिनों-दिन बढ़ने पर साइट सुपरवाइजर रामविलास ने इसकी जानकारी विशाल जैन को दी। इसके बाद विशाल जैन ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बिल्डर दहशत में : मामलों को गंभीरता से लेने की मांग

वाकड़ में कंस्ट्रक्शन साइट पर कर्मचारियों और मजदूरों से मारपीट और धमकाने जाने की घटना से बिल्डरों में दहशत है। पहले ही बिल्डर मंदी की मार झेल रहे हैं उस पर गुंडों के आतंक से भी उनको जूझना पड़ रहा है। ऐसे मामलों को पुलिस द्वारा गंभीरता लेने की मांग बिल्डरों की ओर से की गई है।

जमीन के विवाद में हुई घटना

यह जमीन विशाल जैन ने विशाल गायकवाड़ से खरीदी थी। इस जमीन को लेकर दोनों में विवाद  चल रहा था। इसी बात को लेकर यह घटना घटी। इस बारे में बिल्डर विशाल जैन ने बताया कि नियमानुसार जमीनी की खरीदी होने के बाद भी विशाल गायकवाड़ ने अपने साथियों के साथ साइट पर आकर मजदूरों को धमकाया। इसी बात से परेशान होकर हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वाकड़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।