चंदा मांगने के नाम पर धमकी, 3 को पुलिस ने दबोचा 

भोसरी : समाचार ऑनलाईन –  धमकाकर गणेशोत्सव का चंदा मांगने वाले तीन लोगों के खिलाफ हफ्ता वसूली का केस दर्ज किया गया है। यह घटना रविवार की शाम भोसरी एमआईडीसी में घटी। एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जावेद पठान (नि. बालाजीनगर झोपड़पट्टी, भोसरी) और उसके दो साथी शामिल है। इस मामले में हलागौड़स शिवलिंग ओंकार (उम्र 43 वर्ष, नि. दुर्गा निवास इंद्रायणी नगर, भोसरी) ने एमआईडीसरी भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हलगौड़ा की भोसरी एमआईडीसी में साईं इंजीनियरिंग नाम की कंपनी है। रविवार की शाम सात बजे आरोपी और उसके दोस्त हलगौड़ा कंपनी आये थे। उन्होंने क्रांतिवीर तरुण मंडल लिखी हुई पांच हजार रुपए की रसीद हालगौडा को दी और कहा कि पैसे लेने के लिए बाद में आता हूं। साथ ही धमकी दी कि चंदा नहीं दिया तो देखना क्या करता हूं। दो महीने पहले मैंने तुम्हें मारा था, पहचाना न? इस तरह से गाली-गलौज करते हुए फिर से धमकी देते हुए चला गया था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।