मोहन भागवत और संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी , किसान नेता के खिलाफ मामला दर्ज 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम  : किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए देश भर के किसान जत्थों में भाग लेने पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से भी किसान वहां रवाना हुए हैं। मराठवाड़ा से आए 300 किसानों के साथ नागपुर के 100 से ज्यादा किसान शामिल हुए। इनमें समीपवर्ती मध्यप्रदेश से भी किसान शामिल हुए। दूसरी तरफ, लोग सड़क मार्ग से भी रवाना हुए। इसी क्रम में नागपुर से दिल्ली के रास्ते में बैतूल में किसान नेता अरुण बानकर रुके। मुलताई में शहीद किसान स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों को भी संबोधित किया। अपने भाषण में, बानकर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों पर गोलियां चलाएंगे, तो हम नागपुर में आरएसएस के प्रमुख के साथ आरएसएस मुख्यालय को उड़ा देंगे। ”

इस बयान की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण बानकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बैतूल के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भाजपा बैतूल जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला की शिकायत पर धारा 505 (2) (सार्वजनिक कुप्रथाओं को अंजाम देने के इरादे से और जनता को उकसाने के इरादे से) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बानकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।  हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शिकायतकर्ता आदित्य बाबला शुक्ला ने कहा, “अरुण बानकर जनता को भड़काकर समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे। किसान नेता के इस धमकी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसान और सरकार की बात बहुत ही सौहाद्र्पूर्ण तरीके से चल रही है, इस माहौल को यह नेता खराब कर रहे हैं। खुलेआम मोहन भागवत और आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए, इसलिए किसान नेता के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। साथ ही इस तरह से संगठन की जांच होनी चाहिए कि इनके पास बम कहां से आ रहे हैं।