ममता के किले शाह की दहाड़, मां-माटी-मानुष के लिए लड़ने वाले ही औकात बताएंगे 

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी के किले में घुसकर उन्हें ललकारा। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का ममता बनर्जी ने गलत आकलन किया है। इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना होगा। प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुकी है। किस-किस को रोकेंगी। पूरे कुनबा दरक रहा है। उन्हीं योद्धाओं के बूते अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी, जिन्हें अपने रौंद कर रखा है।

उन्होंने कहा, ‘दीदी कहती हैं कि बीजेपी सभी दलों से दलबदल करती है, तो मैं दीदी को याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी मूल पार्टी भी कांग्रेस ही थी। यह तो सुगबुगहाट है। जिस प्रकार की सुनामी मैं देख रहा हूं, वैसी कल्पना भी नहीं की होगी। ये जो लोग बीजेपी में आ रहे हैं, कभी मां-माटी-मानुष के नारे के साथ आगे बढ़े थे। आज इन लोगों का मोहभंग हो गया। इसलिए कि ममता बनर्जी केवल अपने भतीजे और करीबियों को मंत्री पद देना चाहती हैं। गरीबों के लिए वह कुछ नहीं कर रही हैं।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी ताकत का अहसास दिला दिया है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी 200 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सुवेंदु अधिकारी और उनके साथियों के अलावा जो साथी दूसरे दलों से आए हैं, इनलोगों का बीजेपी पूरे मन से स्वागत करती है। उनके साथ अलग-अलग दलों के नौ विधायक और टीएमसी के दो बार के सांसद सुनील मंडल भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए।

टीएमसी पर हमलावर होते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों के लिए जो अनाज भेजे थे, वह तृणमूल कांग्रेस चट कर गई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के काफिले पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। बंगाल की जनता परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है।