वर्ल्ड कप से पहले इस वेस्‍टइंडीज खिलाड़ी ने बनाया नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप के पहले वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बीते दिन ओपनर शाई होप ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया। होप ने ट्राई-नेशन सीरीज के दूसरे मैच में 109 रन की पारी खेली और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया। वह विश्‍व क्रिकेट के पहले ओपनर बने जिन्‍होंने लगातार चार मैचों में शतक जमाए हो।

इससे पहले दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 2018 में बांग्‍लादेश के खिलाफ दो मैचों में क्रमश: 146* और 108* रन की पारी खेली थी। इसके बाद ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ होप ने 170 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। इससे पहले वन-डे क्रिकेट में कई ओपनर्स लगातार तीन शतक जमाने का कमाल कर चुके हैं। इसमें पाकिस्‍तान के सईद अनवर, दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्‍स और क्विंटन डी कॉक और इंग्‍लैंड के जॉनी बेयर्स्‍टो का नाम शामिल है। होप बतौर ओपनर लगातार चार वन-डे शतक जमाने वाले विश्‍व के पहले बल्‍लेबाज बने हैं।

बता दें कि डबलिन में खेले गए मैच में वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई टीम ने शाई होप (109) और रोस्‍टन चेस (51) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 261 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश ने पांच ओवर शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।