नूजीलैंड के इस विकटकीपर ने दिमाग में धोनी को भी पीछे छोड़ा, वीडियो ने मचाई धूम 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन–  विपक्षी बल्लेबाजों को को रन आउट करने के लिए नूजीलैंड के विकेटकीपरर पीटर मैकग्लाशन ने जो अनूठा तरीका अपनाया है उसकी जमकर तारीफ हो रही है. लोग सवाल उठा रहे है कि दूसरे विकेटकीपर इस तरह की तकनीक क्यों नहीं अपनाते है. वीडियो में दिख रहा है कि मैकग्लाशन बल्लेबाज के शॉट लगाने के बाद स्ट्राइक एन्ड से भागकर नॉन स्ट्राइक पर पहुंच जाते है और वहां गेंद पकड़  कर रन आउट करा देते है. 
इस वजह से लिया निर्णय 
 उन्होंने बताया कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कराने के  ज्यादा मौके होते है।  दस्ताने होने कि वजह से विकटकीपर को रन आउट कराने में मदद मिलती है. इंग्लैंड  विकेटकीपर जैक रसल  मैकग्लाशन की जमकर तारीफ की है. मैकग्लाशन ने भी जवाब दिया और शुक्रिया किया है.

 

 

पता नहीं बाकी विकटकीपर ऐसा क्यों नहीं करते 
मैकग्लाशन ने लिखा, यह मिलने से काफी खुश हूं, शुक्रिया अलेक्स, पता नहीं बाकी कीपर ऐसा क्यों नहीं करते। ग्लब्स के चलते मेरे लिए बाकी की तुलना में गेंद पकड़ना ज्यादा आसान था. मैं स्विच कहता हूं जब मैं दूसरे छोड़ पर गेंद पकड़ने के लिए जाता हूं.
मैकग्लाशन ने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में इंटरनेशनल टी 20 में डेब्यू किया था. उन्होंने नूजीलैंड के लिए 11 टी20 और 4 वनडे मैच खेले थे. वह आखिरी बार 2010 में कीवी के लिए खेले थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 2009 में डेब्यू किया था. उन्होंने इंटरनेशनल एकदिवसीय में केवल 63 रन बनाये है लेकिन कीपिंग में उन्होंने 7 कैच पकडे है. टी 20 में उन्होंने 9 कैच पकडे थे.