‘इस’ नवरात्रि ट्रेंड हुआ यह 6 टैटू,मोदी-ट्रंप की दोस्ती और ‘न्यू इंडिया’ की दिखी झलक (Photo)

समाचार ऑनलाइन- 29 सितंबर को घट-स्थापना के साथ ही 9 दिनों के नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो जाएगी. गाँव हों या शहर हर जगहों पर माता के पंडालों में गरबों की धूम रहेगी. लेकिन सबसे अधिक जहाँ पर नवरात्रि की धूम रहती है, वह है गुजरात. सभी जानते हैं कि नवरात्रि और गरबा गुजरात की संस्कृति में रचा-बसा हुआ है. इसी लिए यहाँ के युवक-युवतियों में इस त्योहार को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हर नवरात्रि में यहाँ की ट्रेडिशनल पोशाक और टैटू सुर्ख़ियों में रहते हैं. हालांकि इस बार के टैटू सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. क्योंकि जो टैटू चलन में हैं वे ‘न्यू इंडिया’ और सामाजिक संदेश के साथ-साथ मोदी और ट्रंप के रिश्तों की गवाही दे रहे हैं.

जी हाँ, अहमदाबाद में खासकर युवतियां अपने शरीर के कई हिस्सों जैसे पीठ, बाजू, गले आदि पर इस तरह के कलरफुल टैटू बनवा रही हैं, जिनमें कई सोशल मैसेज हैं. सोशल मीडिया पर भी इन टैटू की काफी तारीफें की जा रही हैं.

जानिए कौन-कौन से टैटू कर रहे हैं ट्रेंड     

मोदी-ट्रंप का मुस्कुराता चेहरा
दुनिया के सबसे पॉवरफुल लीडर ट्रंप और मोदी की दोस्ती दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है. इसका नमूना हाल ही में ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में देखा गया. इसके बाद से दोनों की दोस्ती सुर्ख़ियों में है, जिसे देश के युवाओं द्वारा काफी सराहा गया. अब गुजरात के युवा अपने शरीर पर इन दोनों लीडर्स का टैटू बनवा कर, अपनी ख़ुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

इस नवरात्रि ट्रेंड में हैं ये टैटू, दिखेगी 'न्यू इंडिया' की झलक

हेलमेट पहनने की अपील
नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद से ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ी है. हर जगह ट्रैफिककर्मी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रहे है. ऐसे में युवा भी इसमें अपनी भागीदारी निभाते नजर आए. यहाँ पर कई युवक-युवतियों के शरीर पर पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनने की अपील करते देखा जा सकता है.

इस नवरात्रि ट्रेंड में हैं ये टैटू, दिखेगी 'न्यू इंडिया' की झलक

कश्मीर की ख़ुशी
सरकार द्वारा सालों बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया गया और अपना अभिन्न अंग बना लिया. इसके बाद से पूरे देश में ख़ुशी की लहर फैल गई. अब युवाओं ने तिरंगे के साथ ‘कश्मीर हमारा है’ के एक खास मैसेज के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

इस नवरात्रि ट्रेंड में हैं ये टैटू, दिखेगी 'न्यू इंडिया' की झलक

प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूक संदेश
मोदी द्वारा जनता से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील की थी, जिस पर गुजरात के युवा अपनी रजामंदी की मोहर लगा रहे है. अब वे अपने शरीर पर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैन संबंधी संदेश लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

इस नवरात्रि ट्रेंड में हैं ये टैटू, दिखेगी 'न्यू इंडिया' की झलक

चंद्रयान-2 टैटू को लेकर दिखा उत्साह
देश के लिए गर्व की बात है कि हमारा चंद्रयान-2 चंद्रमा के पास तक पहुंच गया है. इस सफलता पर वे अपने टैटू के माध्यम से चंद्रयान-2 के को भी बधाई दे रहे हैं.

सेव अर्थ का मैसेज
पर्यावरण संरक्षण हम सभी के लिए प्राथमिकता बन गया है. हर दिन हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जो की हमारे लिए ही नुकसानदायक होने वाला है. इसी बात को गंभीरता से लेते हुए युवा ‘सेव अर्थ’ टैटू के जरिए पर्यावरण और पृथ्वी को बचाने का संदेश लोगों को दे रहे हैं.

इस नवरात्रि ट्रेंड में हैं ये टैटू, दिखेगी 'न्यू इंडिया' की झलक

 

visit : punesamachar.com