होली पर माँ काली की ‘यह’ विशेष पूजा बचाएगी बुरी नजर से रक्षा, जानें नजर के लक्षण और पूजा के लाभ

समाचार ऑनलाइन- अगले सप्ताह यानि कि 10 मार्च को होली है. इस दौरान काली पूजा का विशेष महत्व है. इस त्यौहार पर कई तरह के उपाए किए जाते हैं. इनमें से एक है माँ काली की विशेष पूजा. माना जाता है कि इस पूजा से आपके रिश्ते और व्यवसाय को किसी की बुरी नजर से बचाया जा सकता है.

जानें इस पूजा से जुड़ी खास बातें…

बुरी नजर के लक्षण-

व्यवसाय में लगातार नुकसान होना.

बेवजह घर में झगड़ा.

स्वास्थ संबंधी समस्याओं का होना. किसी भी तरह के उपचार से फायदा न मिलना.

अकारण धन या संपत्ति से जुड़े नुकसान होना.

छोटे बच्चों को नज़र लगना, जिससे बच्चों का बेहद रोना. या फिर स्वास्थ्य संबंधी समस्या ता तेज बुखार आना.

शरीर के किसी अंग का बार-बार फड़कना.

नाखून चबाने की आदत.

शादी शुदा दंपत्ति में कलेश

काली पूजा के लाभ 

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं से छुटकारा.

सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा.

घरेलू झगड़ों का खत्म होना.

व्यवसाय और नौकरी में लाभ.

टोन-टोटके से छुटकारा.

होली पर ‘ऐसे’ करें माँ काली की आराधना

होली के दिन नहाकर और स्वच्छ कपड़े पहनकर  मां काली के सामने 7 गोमती चक्र, 7 कौड़ियां और 7 काली गुंजा रख दें. फिर खुद के ऊपर से 7 बार वार कर मां काली का ध्यान करते हुए जलती होली में डाल दें. इस आराधना से आपको हर तरह की बुरी नजर से छुटकारा मिल जाएगा.