सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में लगाई गई ‘ये’ खास मशीन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन स्थापित की गई है. इसके द्वारा पीसीबी एरिया में रहने वाले लोगों को ह्दय रोगों के उपचार के लिए टू-डी इको, कलर डॉप्लर, एनोमली स्कैन आदि का लाभ मिल सकेगा.

चंद्रप्रकाश फाउंडेशन और जेजे हेल्थ एंड केअर फाउंडेशन द्वारा हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल को अल्ट्रासाउंड सोनाग्राफी मशीन प्रदान की गई.फाउंडेशन के एमडी प्रकाश धोका ने हाथों यह मशीन लोकार्पित की गई. इस अवसर पर बोर्ड के उपाध्यक्ष विवेक यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमितकुमार, सदस्य अतुल गायकवाड़, प्रियंका श्रीगिरि, हॉस्पिटल के रेसीडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्याधर गायकवाड़, दीपचंद कटारिया, अशोक गुंदेचा, राजेंद्र बांठिया, कांतिलाल ओसवाल, शांताबाई छाजेड़ आदि उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि ह्दय की बीमारियों के लिए कई प्रकार की जांचें जैसे टू-डी इको, कलर डॉप्लर आदि की जाती है. इसके लिए वर्तमान में उपलब्ध मशीन सात साल पुरानी थी लेकिन इस नई और अत्याधुनिक मशीन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके लिए हॉस्पिटल में एक फुलटाईम सोनोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट भी उपलब्ध रहेंगे.
यह जानकारी रेसीडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ.विद्याधर गायकवाड़ ने दी.