World Cup : दाऊद इब्राहिम के इस समधी ने खेले सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस क्लब में शामिल

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  वर्ल्ड कप 2019 के लिए महज कुछ ही दिन बचे है। इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जायेगा। क्रिकेट फैंस बड़े बेसब्री से इस प्रतियोगिता का इंतिजार कर रहे हैं। इस बीच आज वर्ल्ड कप से जुडी कुछ ऐसी बात हम आपको बताएँगे की आप चौंक जाएंगे।भारत के मोस्टवॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के इस समधी ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले हैं। बाद में दाऊद इब्राहिम के इस समधी का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2011 में बराबर कर दिया था। दाऊद इब्राहिम का यह समधी और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हैं।

दाऊद के इस समधी ने खेले सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, सचिन भी इस क्लब में शामिल

दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद के साथ 2006 में हुई थी। 12 जून, 1957 को पाकिस्तान के कराची में जन्में जावेद मियांदाद एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे। 80-90 के दशक में वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते थे। मियांदाद ने वैसे तो अपने पूरे करियर में कुल 357 इंटरनेशनल मैच खेले मगर साल 1986 में भारत के खिलाफ शारजाह में खेला गया एशिया कप फाइनल कोई नहीं भूल सकता. इस मैच में मियांदाद ने भारत के गेंदबाज चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को मैच जिताया था।

Related image

जावेद मियांदाद से उनके समय के हर एक भारतीय नफरत करते हैं इसलिए नहीं कि वो पाकिस्तानी हैं, बल्कि इसलिए कि वो मैदान के बाहर अपनी हरकतों और भारतीयों पर कमेंट करने से नहीं चूकते। मियांदाद ने 6 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, 2011 में सचिन तेंडुलकर ने भी 6 वर्ल्ड कप खेलकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।

नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के वक्त मियांदाद ने अजीब बयान दिया था। मियांदाद ने कहा था कि संन्यास के बाद सचिन को कोई याद नहीं करेगा।

दाऊद का बड़ा दामाद जुनैद अपनी बीवी और दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख के साथ –

दाऊद के इस समधी ने खेले सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, सचिन भी इस क्लब में शामिल

मियांदाद का नाम क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान के हॉल ऑफ फेम में दर्ज है। मियांदाद ने महज 19 साल की उम्र में टेस्ट का दोहरा शतक अपने नाम कर लिया था। अपने 17 साल के करियर में मियांदाद ने 52.57 की सर्वश्रेष्ठ औसत से 8832 रन बनाए हैं।

जुनैद मियांदाद के सोशल मीडिया पेज से ली गई फोटो – 

Image result for mahrukh ibrahim

Related image