ऋषभ पंत का विकल्प कर रहे हैं तैयार, ‘यह’ खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह: चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: समाचर ऑनलाइन– भारतीय क्रिकेट टीम में महान खिलाड़ी धोनी की जगह लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं. खेल के प्रति अपने ढुलमुल रवैये के कारण वे लगातार आलोचनाओं का शिकार बन रहे हैं. कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें इशारों-इशारों में समझाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन लगता है बेपरवाह बर्ताव उन्हें मुसीबत में डालने वाला है.

क्योंकि अब खुद टीम के चीफ सिलेक्टर एमएसके  प्रसाद ने भी अपने ताजा बयान स्पष्ट कर दिया है कि, फ़िलहाल ऐसे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार किए जा रहे हैं, जो टीम इंडिया में विकेटकीपर और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इस बयान से समझा जा सकता है कि टीम ऋषभ पंत का विकल्प तैयार करने में जुटी हुई है.

चीफ सिलेक्टर को क्यों देना पड़ गया यह बयान
बता दें कि ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी-20  मैच में अपने शॉट चयन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. उन्होंने बेहद ही आसन गेंद अपना विकेट गिरा दिया था, जिसके बाद टीम इण्डिया के खिलाड़ी सहित चयनकर्ता भी हैरान रह गए थे. सिर्फ 4 रन बनाकर वे आउट हो गए थे. कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका को अपना विकेट तोहफे में दे दिया. इसके बाद से ही उनकी जगह दूसरे विकल्प को लेकर आवाजें उठाना शुरू हो गई हैं.

‘यह’ खिलाड़ी ले सकते हैं पंत की जगह
चीफ सिलेक्टर अपने एक ताजा इंटरव्यू में कह चुके हैं कि, हम ऋषभ पंत के वर्कलोड पर नजर रखे हुए हैं. निश्चित रूप से हम सभी तीनों फॉर्मेट में पंत की जगह लेने वाले खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. हमारे पास केएस भरत हैं, जो कि इंडिया A के लिए लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. सीमित ओवर प्रारूप में हमारे पास इशान किशन  और संजू सैमसन हैं.

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि चयन समिति को ऋषभ पंत में पूरा भरोसा है और वह टीम में विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं.

बता दें कि ऋषभ पंत 19 टी-20 मैच खेल चुके हैं और ऐसे में उनसे उम्मीद की जाती है कि वह मैच के हालात को समझकर बल्लेबाजी करें, लेकिन अधिकतर मौकों पर वह ऐसा करने में नाकाम रहे हैं.

visit : punesamachar.com