24 साल से मोदी को राखी बांध रही है ये पाकिस्तानी महिला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का त्यौहार होता है। इस दिन हर बहन अपने भाई के कलाई में सलामती के लिए राखी बांधती है। ऐसी एक बहन है कमर जहां जो पाकिस्तान से है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 24 साल से राखी बांध रही है। कमर जहां इस बार भी दिल्ली पहुंची हैं। बता दें कि कमर कराची से कई साल पहले अहमदाबाद में आकर बसी है। कमर ने पीएम मोदी के साथ उनके भाई बहन के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि जब मोदी कार्यकर्ता थे तब से वह उनके हाथ पर राखी बांध रही हैं।

कमर जहां ने बताया कि इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती कि एक प्रधानमंत्री मेरे भाई हैं। यकीनन यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं पीएम मोदी की बहन हूं। पीएम की मुंह बोली बहन कमर जहां ने बताया कि विष्णु से ही उनके लिए दुआ करती थी कि वह सीएम बने जब सीएम बने तो उसके बाद दुआ करती थी कि वह पीएम बने और अब जब वो पीएम बन गए हैं दुआ है कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिले।

भाई मोदी को देंगी सरप्राइस गिफ्ट –
कमर जहां ने बताया कि पीएम मोदी उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर चीज के लिए उनका ख्याल रखते हैं। वह राखी के मौके पर अपने भाई के लिए अपने साथ एक सरप्राइज गिफ्ट भी लाई है। उन्होंने कहा कि जैसे एक बहन को अपने भाई से मिलने पर खुशी होती है ऐसी खुशी उन्हें अपने भाई मोदी से मिलने पर होती है।

हिंदुस्तानी होना किश्मत की बात है –
कमर जहां बताया कि वह अपनी मम्मी के साथ कराची से अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए भारत आई थीं और जब से यहां आई उसके बाद यहीं की होकर रह गई। उन्होंने बताया कि ‘मेरे नसीब में हिंदुस्तान था। मैं खुद को लकी समझती हूं कि मैं पाकिस्तान में नहीं बल्कि हिंदुस्तान में हूं और यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई।