यह शख्स निगल गया रिंच, डॉक्टर भी हैरान

वाराणसी : समाचार ऑनलाइन – वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे मरीज का इलाज किया जा रहा है, जिसने नट-बोल्ट खोलने वाली रिंच को निगल लिया।

जब मरीज के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिवार वाले उसे उसे अस्पताल ले आए। सबसे पहले उसका गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज कराया गया। जहां जांच के बाद पता चला कि मरीज के आंत में रिंच फंसी है।

इसके बाद मरीज को सर्जरी विभाग रेफर किया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक संबंधित मरीज मानसिक रोगी है। कोशिश की जा रही है कि दवा से रिंच बाहर आ जाए नहीं तो ऑपरेशन किया जाएगा।

वाराणसी के लोहता के भट्ठी गांव निवासी दिलीप (45) ने कुछ दिन पहले एक रिंच खा लिया था। इसकी जानकारी घर वालों को तब हुई जब उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। पहले घर के आसपास दिखाया गया जब यहां कोई राहत नहीं मिली तो उसे बीएचयू लाया गया।  जांच में पता चला कि मरीज के दाहिने तरफ की आंत में रिंच फंसी हुई है। डॉक्टर द्वारा बताया गया है कि दवा से एक सप्ताह के भीतर रिंच बाहर आ जाएगी, अगर नहीं निकली तो वह मरीज का ऑपरेशन करेंगे। बता दें कि मरीज के जिस आंत में रिंच फंसी है, उसके नीचे हृदय वाली नस है, जिसमें लापरवाही बरतने पर मौत का भी खतरा हो सकती है।