यही बाकी रह गया था ! कोरोना वायरस नहीं हो इसलिए यात्री ने विमान में किया ये कहर ढाने वाला काम 

सिडनी, 23 फरवरी  – कोरोना वायरस से दुनिया भर के लोग हैरान और परेशान है.  इस  वायरस की वजह से अब तक 2300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हर मिनट 3 से 4 लोगों की मौत हो रही है. चीन में आपातकाल की घोषणा की गई है. फ़िलहाल सोशल मीडिया पर कोरोवा वायरस से घबराया एक युवक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरोना से बचने के लिए युवक ने खुद को प्लास्टिक से ढक लिया है.
ऑस्ट्रेलिया जाने वाली विमान में एक यात्री ने कोरोना वायरस की वजह से चेहरे पर मास्क लगाकर हाथ में मोजा और प्लास्टिक से खुद को ढक लिया है. इसका एक वीडियो अलिसा नाम की ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके बाद से बहुत से लोगों ने इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को अपलोड करते हुए अलिसा ने लिखा हैं ये दोनो लोग विमान में मेरे पीछे बैठे है. कोरोना वायरस से घबराये हुए.
कोरोना वायरस से दुनिया भर के अधिकांश लोगों की नौकरी खतरे में आ गई है.
कोरोना वायरस से 150 करोड़ का नुकसान 
चीन के कोरोना वायरस का महाराष्ट्र को तगड़ा झटका लगा है. चिकेन खाने से कोरोना वायरस होने की अफवाह की वजह से सभी ने चिकेन खाने से मुँह फेर लिया है. इसका असर ये हुआ कि पोल्ट्री फॉर्म उत्पादकों को कम से कम 150 करोड़ का नुकसान हुआ है. पशु संवर्धन विभाग दवारा दी गई जानकारी  के अनुसार 3 फरवरी ताज चिकेन की बिक्री अच्छी थी. लेकिन 4 फरवरी को चिकेन खाने से कोरोना वायरस होने की अफवाह की वजह से चिकेन की खपत गिर गई. यह खपत 3500 मैट्रिक टन से 2000 मैट्रिक टन तक पहुंच गई है.  इसकी वजह से 150 करोड़ का नुकसान   हुआ है.