ये है दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर, कद जानकर हैरान रह जायेंगे आप

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स की ओर से खले रहे खिलाड़ी मोहम्‍मद मुदस्‍सर दुनिया का सबसे लंबा तेज गेंदबाज बन गया है। इस युवा तेज गेंदबाज का उम्र 21 साल है। वह लाहौर के रहने वाले हैं। यह बेहद गरीब परिवार के हैं और ‘बैटल ऑफ कलंदर्स’ के फाइनल में आकर्षण का केंद्र रहे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्‍मद मुदस्‍सर की हाई सात फीट 4 इंच है। इस तेज गेंदबाज की खोज लाहौर कलदंर्स ने की। बता दें कि पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद इरफान फर्स्‍ट क्‍लास और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। इरफान का कद सात फीट एक इंच हैं।

गौरतलब हो कि बास्‍केटबॉल (एनबीए) में अब तक के सबसे लंबे खिलाड़ी मनुते बोल और गेओर्घे मुरेसन रहे हैं। इन दोनों खिलाड़‍ियों का कद 7 फीट सात इंच थी। खेल इतिहास में इनसे लंबे खिलाड़ी नहीं हैं। जहां तक क्रिकेट की बात हैं तो उसमें अब तक सबसे लंबा खिलाड़ी मोहम्‍मद इरफान हैं, जिनका कद सात फीट एक इंच है।