पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो को दी जाती हैं ऐसी “खतरनाक” ट्रेनिंग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वालें VIDEOS 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पैरा स्पेशल फोर्स हमारे देश की सबसे काबिल फोर्सेज में से एक हैं। इनका जीवन जीने का तरिका जानकार आप हैरान रह जायेंगे। इनकी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग इनको सबसे खतरनाक कमांडो बनाते हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादी शिविरों को तबाह करने वाले भारत के पैरा कमांडो एक और बार सुर्खियों में बने हुए हैं।

हाल ही में इंडियन आर्मी ने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर कुछ वीडियो पोस्ट किये हैं। इन वीडियो में एक जवान किस तरह कमांडर बनता हैं वह दिखाया गया हैं। हैरान कर देने वाले वीडियो में जवानों को कड़ी मेहनत द्वारा साहसी और निडर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इस ट्रेनिंग में उन्हें 90 दिनों का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना पड़ता हैं। यहां सिर्फ शरीर का ही इम्तेहान नहीं होता, पहले 5 हफ्ते यहां टिकने के लिए दिमाग भी तेज़ होना चाहिए। 90 दिनों की इस ट्रेनिंग को दुनिया की सबसे मुश्किल ट्रेनिंग में से एक माना जाता है और इसमें भाग लेने वाले कुछ ही सैनिक इसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं। इस प्रशिक्षण में मानसिक, शारीरिक क्षमता और इच्छाशक्ति का कठिन इम्तिहान लिया जाता है।

इस प्रशिक्षण के दौरान पुरे दिन में पीठ पर 30 किलो सामान जिसमें हथियार व अन्य जरूरी सामान लाद कर 30 से 40 किमी की दौड़, तरह-तरह के हथियारों को चलाना और बमों-बारूदी सुरंगों का प्रयोग आदि सिखाया जाता है। इस ट्रेनिंग में सबसे मुश्किल होते हैं 36 घंटे जिसमें बिना सोए, खाए-पीए एक मिशन को अंजाम देना होता है। इस मिशन में सैनिक की हर तरह से परीक्षा ली जाती है। असली गोलियों और बमों के धमाकों के बीच उन्हें दिए गए मिशन को अंजाम देना होता है।

इस ट्रेनिंग के दौरान जवानों को कई दिनों तक नींद भी नसीब नहीं होती हैं। इस में कम्युनिकेशन स्किल्स, मेडिकल स्किल्स से लेकर खाना बनाने तक की ट्रेनिंग दी जाती हैं। पैरा मिलिट्री फाॅर्स को किसी भी हालात में ज़िंदा रहने की तालीम दी जाती हैं, इतना ही नहीं तो अपने शरीर को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग भी दी जाती हैं। असरदार अंडर कवर अफसर बनने के लिए उन्हें कई तरह की भाषाओँ का ज्ञान भी दिया जाता हैं। इसके अलावा, जंगली जानवरों से अपने आपको कैसे बचाना हैं यह भी सिखाया जाता हैं।