‘यह’ IAS अधिकारी 12 KM पैदल चलकर, खुद अपनी पीठ पर उठाकर लाते हैं 20 KG सब्जियां, फोटो वायरल

शिलांग: समाचार ऑनलाइन– इन दिनों एक IAS अधिकारी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह IAS अधिकारी सप्ताह में एक बार अपनी पीठ पर लगभग 10-12 किलोमीटर का सामान ले जाते हैं. साथ ही दूसरों को भी सिख देते है कि अच्छी सेहत के लिए वे भी ऐसा करें. इन IAS अधिकारी का नाम राम सिंह है, जो मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर सह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं. इतने बड़े ओहदे पर होने के बावजूद भी वे सामान्य लोगों की तरह जीवन जीते हैं. अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से आज वे सिर्फ उनके राज्य या इलाके में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सुर्खियाँ बटोर रहे हैं.

सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि वह सप्ताह में एक बार खुद 20 किलो सब्जियां खुद ही उठाकर लाते हैं. इसके बाद से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हों रही हैं. और तो और उनसे प्रेरित होकर कई अधिकारी-कर्मचारी भी उनके पद चिन्हों पर चल रहे हैं.

प्लास्टिक के उपयोग और ट्रैफिक को कम करने में मददगार
हिमाचल प्रदेश के 43 वर्षीय अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी भी फिटनेस के प्रति बहुत सचेत है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 6 महीनों से ऐसा कर रहे हैं, जिसमें उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही है. उनका कहना है कि, बांस से बनी टोकरी में सब्जियां लेन से और पैदल चलने से क्रमश: प्लास्टिक का इस्तेमाल भी कम होगा और ट्रैफिक भी कम होगा.

सिंह का कहना है कि साप्ताहिक बाजार में जैविक सब्जियां मिलती है. कई दूरी से किसान यहाँ सब्जियां बेचने आते हैं, तो क्या हम थोड़ा चल कर हमारे लिए सब्जियां नहीं खरीद सकते?

visit : punesamachar.com