सोसाइटियों के कचरे के निपटारे का सोलुशन दे रही यह प्रदर्शनी 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन 
बड़ी हाऊसिंग सोसाइटियों, होटलों और उद्योगों का गीला कचरा न उठाने का फैसला पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने किया है। ऐसे में गीले कचरे के निपटारे की बड़ी समस्या सोसाइटियों, होटलों और उद्योगों के समक्ष खड़ी है। उनके इस समस्या का समाधान चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर में शुरू हुई तीन दिवसीय कचरा विलगीकरण और खाद निर्मिति प्रदर्शनी से मिल सकेगा, यह उम्मीद जताई जा रही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत के चलते शुक्रवार को उद्घाटन समारोह रद्द कर यह प्रदर्शनी शुरू की गई है।
 [amazon_link asins=’B074RMN99F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’52f6dccc-a2cf-11e8-a71f-6b4f278914da’]
पिंपरी चिंचवड मनपा और यूनीट्रैक सोल्यूशंस प्रा. लि. के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावडे, सहायक आयुक्त अण्णा बोदडे, मनोज लोणकर और मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विजिट की है। इस प्रदर्शनी में ठोस कचरा प्रबंधन क्षेत्र में कार्यरत 50 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। यहां पर कचरा प्रबंधन, तकनीक के बारे में जागरूकता और लोगों, व्यवसाइयों और हाऊसिंग सोसाइटियों को कचरे पर प्रक्रिया और पुनः इस्तेमाल के बारे जानकारी दी जा रही है।
घर में रोजाना तैयार होने वाले कचरे को जैविक खाद में कैसे बदला जा सकता है से लेकर स्वच्छता को लेकर हर नागरिक की जिम्मेदारी और कर्तव्य के बारे में प्र्स्तुतिकरण के जरिये मार्गदर्शन किया जा रहा है। अपने घर, परिसर, सोसाइटी को कैसे स्वच्छ रखें, उसके लिए क्या क्या किया जा सकता है आदि जानकारियों के आदान प्रदान के साथ ही कचरे पर प्रक्रिया करने की अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराई जा रही है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन से लोगों, विद्यार्थियों, व्यवसाइयों, सोसाइटियों, विभिन्न संस्था संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विजिट की जा रही है। यह प्रदर्शनी 19 अगस्त तक शुरू रहेगी, इसमें एक बार अवश्य भेंट दे, यह अपील मनपा द्वारा की गई है।