GST की दरों में होने जा रहा है ‘यह’ बदलाव, महंगी हो सकती है ‘ये’ चींजे, जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- आगामी कुछ दिनों में कई उत्पादों पर GST रेट की दरें बढ़ सकती है. हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि सरकार जल्द ही GST दरें बढ़ा सकती हैं. इसको लेकर सरकार जल्द ही कुछ राज्यों से चर्चा शुरू कर सकती है.

बताया जा रहा है कि GST पैनल 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में 1 फीसदी बढ़ोतरी करना चाहता है. अर्थात कुल 6 फीसदी करना चाहता है. सरकार द्वारा GST में बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य GST कलेक्शन को बढ़ाना बताया जा रहा है. क्योंकि GST कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और यह अपने टार्गेट तक नहीं पहुंच पा रहा है. अगर यह बदलाव किए जाते हैं, तो GST रेवेन्यू कलेक्शन में प्रति माह लगभग 1,000 करोड़ रुपये का इजाफा हो सकेगा.

हालाँकि वर्तमान GST में बदलाव से कुछ चींजों के भाव बढ़ सकते हैं, जिनमें मुख्यरूप से सिगरेट और एयरेटेड ड्रिंक्स प्रोडक्ट शामिल है. इन पर लगने वाले कंपसेशन सेस  को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं को GST के अंतर्गत लाया जा सकता है. , यही नहीं GST पहले कुछ वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स को दोबारा जीएसटी के दायरे में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है

बता दें कि बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी मुहैया कराई है.

इतना है सिगरेट पर मौजूदा सेस…
बता दें कि वर्तमान में 65 मिलीमीटर वाले सिगरेट पर 5 फीसदी सेस लगता है. इसके अलावा हर 1,000 सिगरेट पर 2,076 रुपये का अतिरिक्त सेस देना होता है. वहीं, 75 मिलीमीटर की लंबाई वाले सिगरेट पर भी 5 फीसदी की दर से ही सेस लगता है. इसके अलावा हर 1,000 सिगरेट पर 3,668 रुपये अतिरिक्त सेस लिया जाता है.

visit : punesamachar.com