यह’ सिर्फ भारत में ही हो सकता है! मतदाताओं को खुश करने के लिए नेता ने किया ‘नागिन’ डांस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन– देश के नेता चुनाओं की घोषणा से पहले ही जनता को रिझाने में लग जाते हैं. वोटरों को लुभाने के लिए हर-संभव कोशिश करते हैं या कह लीजिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. अब देखिए ने झारखंड के एक नेता जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो मतदाताओं को खुश करने के लिए ‘नागिन डांस’ करने लग गए. वहां मौजूद किसी शख्स ने नेता जी का डांस करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिर क्या था अब पूरे देशभर में नेताजी के नागिन डांस के चर्चे हो रहे हैं.
झारखंड: जब वोटरों को रिझाने के लिए नागिन डांस करने लगे JVM नेता

इस वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रहे नेता झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह हैं. वे देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गए थे, उस दौरान जनता को लुभाने के लिए वे अपने समर्थकों के साथ नागिन डांस करने लगे, जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया.
झारखंड: जब वोटरों को रिझाने के लिए नागिन डांस करने लगे JVM नेता

बताया जा रहा है कि चुन्ना सिंह को गीत-संगीत में बेहद रूचि है, जिसके बारे में जनता अच्छी तरह से वाकिफ है. इसलिए लोगों ने उनसे नागिन फिल्म के गाने ‘मैं नागिन तू सपेरा’ पर डांस करने की मांग की. वे नहीं बोलकर जनता को गुस्सा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि चुनाव सिर पर है. फिर क्या था चुन्ना सिंह नागिन डांस के अलावा जनता की डिमांड पर और भी कुछ गानों पर ठुमके लगाएं.
झारखंड: जब वोटरों को रिझाने के लिए नागिन डांस करने लगे JVM नेता

कला और संस्कृति छिपाने की चीज नहीं हैं

जब उनसे उनका वीडियो होने के बारे में पूछा गया तो चुन्ना सिंह ने कहा कि, कला और संस्कृति छिपाने की चीज नहीं हैं और यह मौका पा कर उभर ही जाती है. लोगों को जो समझना हो वह समझें.

कौन है चुन्ना सिंह

बता दें कि उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह 1985 से 2005 तक चार बार सारठ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में चुन्ना सिंह सारठ से बीजेपी के टिकट पर खड़े हुए थे, लेकिन जेवीएम उम्मीदवार रणधीर सिंह से हार गए थे. बाद में रणधीर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. अब इस बार चुन्ना सिंह उसी जेवीएम उम्मीदवार के रूप में रणधीर सिंह को चुनाव में चुनौती देते नजर आएँगे.