समाचार ऑनलाइन- अधिकतर फिल्मों में बेडरूम और बोल्ड सीन्स देकर पॉपुलर हुई साउथ इंडियन सिनेमा की नामी एक्ट्रेस एंड्रिया जेरेमिया ने अपने रोल को लेकर बड़ी बात कही है. जेरेमिया ने हाल में एक इन्टरव्यू में बताया कि, मैं फिल्मों में बेडरूम सीन दे देकर बोर हो चुकी हूं. मुझे ऐसे ही सीन ऑफर होते हैं. लेकिन अब मैं अपने रोल में बदलाव चाहती हूं. अगर मुझे कोई अच्छा रोल ऑफर होता है और वह मुझे पसंद आता है, तो मैं अपनी फ़ीस कम करने को तैयार हूं.”
बता दें कि जेरेमिया ने गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म Pachaikili Muthucharam से डेब्यू किया था. जेरेमिया ने Vada Chennai नामक फिल्म में बेहद बोल्ड बेडरूम सीन्स दिए थे, जिन्हें देख फैंस क्रेजी हो गए थे.
Comments are closed.