फॉर्म 16 में हुआ यह बड़ा बदलाव नौकरी करने वालों को करेगा प्रभावित 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है । लेकिन यह अंतिम तारीख बढ़ सकती है । CBDT ने फॉर्म 16 जारी करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है । वर्ष 2018-19 के लिए फॉर्म 24 Q फाइल करने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है । CBDT के 4 मई 2019 के ऑर्डर के अनुसार टीडीएस रिटर्न की आखिरी तारीख 31 मई से बढाकर 20 जून कर दी गई है । फॉर्म 16 जारी करने की आखिरी तारीख 15 जून से बढ़ा कर 10 जुलाई कर दिया है। इससे पहले  24 Q फॉर्म फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मई तक ही थी । इसे बढाकर 30 जून कर दिया गया है ।

 

क्या है फॉर्म 16 
कंपनी  कर्मचारियों को जून मध्य तक एक फॉर्म भेजती है. इसे ही फॉर्म 16 कहा जाता है । इसमें यह बताया जाता है कि आपकी सैलरी में जो टीडीएस बनता था, वह काटने के बाद आयकर विभाग के पास जमा कर दिया गया है ।
हुआ यह बड़ा बदलाव 
मई की शुरुआत में फॉर्म 24 Qमें अहम बदलाव किया गए थे. इस बदलाव के अनुसार कंपनी को फॉर्म 16 के पार्ट B में टीडीएस सर्टिफिकेट की जानकारी देनी होगी।