World Cup 2019 में दिखेगा ये बड़ा बदलाव

नई दिल्‍ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 की शुरुवात 30 मई से हो रही है। इस बार विश्‍व कप में एक बदलाव देखने को मिलने वाला है। यह बदलाव इसलिए भी मजेदार है क्योंकि इसी फॉर्मेट में कपिल देव की कप्‍तानी में भारत ने पहली बार 1983 में विश्‍व कप खिताब जीता था। 2019 विश्‍व कप राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा।

बता दें कि पिछले चार विश्‍व कप ग्रुप स्‍टेज फॉर्मेट के आधार पर खेले गए थे, लेकिन इस बार फिर से राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट पर भरोसा जताया गया है। राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में सभी टीमें आपस में मुकाबले खेलती हैं। 2019 विश्‍व कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट बेहद दिलचस्‍प है क्‍योंकि इसमें सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का बराबर मौका रहता है। इसमें किसी टीम को कमजोर या हल्‍के में नहीं लिया जा सकता। अफगानिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश जैसी टीमें दिग्‍गजों को निराश करके यहां पहुंच सकती हैं। बराबर मौका मिलने से हर टीम बलशाली महसूस करती है।

अब तक विश्‍व कप किस फॉर्मेट में खेले गए –
1975 विश्‍व कप – राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट
1979 विश्‍व कप – राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट
1983 विश्‍व कप – राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट
1987 विश्‍व कप – राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट
1992 विश्‍व कप – राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट
1996 विश्‍व कप – राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट
1999 विश्‍व कप – ग्रुप एंड सुपर सिक्‍स फॉर्मेट
2003 विश्‍व कप – ग्रुप एंड सुपर सिक्‍स फॉर्मेट
2007 विश्‍व कप – ग्रुप स्‍टेज एंड नॉकआउट फॉर्मेट
2011 विश्‍व कप – ग्रुप स्‍टेज एंड नॉकआउट फॉर्मेट
2015 विश्‍व कप – ग्रुप स्‍टेज एंड नॉकआउट फॉर्मेट