‘यह’ 4 भारतीय क्रिकेटर जो क्रिकेट के मैदान में आये बिना ही कमा लेते है ‘इतने’ करोड़

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इंडियन प्लेयर्स भले ही क्रिकेट के पिच से रिटायर हो जाते है लेकिन विज्ञापन से वो रिटायर नहीं होते है। सच्चाई तो ये है कि कुछ क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा पैसा एंडोर्समेंट यानी विज्ञापनों से कमाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी बिना मैच खेले भी करोड़ों रुपए कमा लेते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण टीवी विज्ञापन है। इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है।

सचिन तेंदुलकर –
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। यह अपने रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों रुपए कमाते है। एक रिपोर्ट की माने हो यह एक ट्वीट करने के 15 से 20 लाख रुपए लेते हैं।

विराट कोहली –
विराट कोहली इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाडी में से एक हैं। विराट आईपीएल में 14 से 20 करोड़ रुपए तक की कमाई करते है, वहीं दूसरी तरफ विज्ञापनों से भी वह 20 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर लेते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट साल भर में लगभग 35 से 40 करोड़ रुपए कमा लेते है।

युवराज सिंह –
युवराज सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं। हलाकि इसके बावजूद भी वह करोड़ों रुपए कमा लेते है। हालही में युवी ने बीसीसीआई से इंडिया से बाहर लीग खेलने की भी अनुमति ले ली है। इसका मतलब जल्द हम उन्हें बाहर लीग खेलते देख पाएंगे। युवी विज्ञापन और ट्विटर करने के 1- से 12 लाख रुपए लेते हैं। रिपोर्ट की माने तो युवी साल भर में 35-36 करोड़ रुपए कमा लेते है।

महेंद्र सिन्ह धोनी –
महेंद्र सिन्ह धोनी यह भारत के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। महेंद्र सिन्ह धोनी जहां एक तरफ क्रिकेट जगत में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे थे वहीं दूसरी तरफ उन्हें टीवी पर विज्ञापन करने के ऑफर्स मिलते जा रहे थे।