पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू ने ली तीसरी जान

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
बरसात के चलते वातावरण में आई नमी से स्वाइन फ्लू की बीमारी फिर से सिर उठाने लगी है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में एक और मरीज इस बीमारी की चपेट में आया है। स्वाइन फ्लू से इस साल में हुई यह तीसरी मौत है। इससे पहले जनवरी में इस बीमारी के चलते एक मरीज की मौत हुई थी। गत सप्ताह भी इस बीमारी के चलते एक मरीज ने दम तोड़ा था।
बीते 15 दिनों में इस बीमारी के 17 मरीज मिले हैं। फिलहाल स्वाइन फ्लू के 7 मरीजों का शहर के क़लग अलग अस्पतालों में इलाज जारी ही। शहर में जनवरी से लेकर आज तक इस बीमारी के 74 मरीज मिले हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। बीते दिन कालेवाडी निवासी 43 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे 15 अगस्त से वेंटिलेटर पर रखा गया था।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते फैलाव के चलते पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। लगातार बरसात से वातावरण में नमी के चलते यह बीमारी और फैलने के आसार हैं। ऐसे में लोगों से यह अपील की गई है कि सर्दी, जुकाम, खांसी, उल्टी, दस्त, पेटदर्द और फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें और भीड़भाड़ में जाने से बचें।