15 हजार रुपए और शराब की बोतल मांगने वाला चोरगे एसीबी की गिरफ़्त में

मुंबई : सील किए हुए दूध सेंटर को खोलने के लिए पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। इससे भी उसका पेट नहीं भरा तो आरे डेयरी के क्लर्क ने फिर से 15 हजार रुपए और शराब की बोतल की मांग की। उसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

बापू तानाजी चोरगे (उम्र 45) गिरफ्तार किए गए आरे सेंट्रल डेयरी के क्लर्क का नाम है। शिकायत कर्ता पवई आईआईटी गेट के सामने दूध सेंटर चलाता है। 1 नवंबर 2020 को हमेशा की तरह दूध सेंटर पर उपस्थित थे तभी डेयरी अधिकारी बोरसे के साथ एक और व्यक्ति आया। उसने शिकायत कर्ता से कहा कि दूध सेंटर का फ्रिज बंद है और दूध सेंटर की शिकायत आई है ऐसा कहकर उसे सेंटर से बाहर निकाला और उसके दूध सेंटर को सील कर दिया।

दूसरे दिन शिकायातकर्ता डेयरी अधिकारी बोरसे के कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की। वहाँ उन्होने डेयरी मैनेजर जी एन राउत व बापू चोरगे से जाकर मिलने को कहा। शिकायत कर्ता दोनो से मिला। वहाँ उसे कहा गया कि कल सील तोड़ते हैं। फरवरी 2021 में बापू चोरगे ने शिकायत कर्ता से 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी। 10 हज़ार रूपए देने के बाद भी दूध सेंटर खोलने नहीं दिया।

इसके बाद शिकायत कर्ता 2 मार्च को फिर से उससे मुलाकात की। उस समय चोरगे ने 15 हज़ार रुपए और एक शराब की बोतल लेकर 5 मार्च को मिलने आने के लिए कहा। एकबार रिश्वत लेने के बाद भी उसका लालच नहीं गया तो शिकायत कर्ता ने एंटी करप्शन विभाग के पास इसकी शिकायत की। जांच के दौरान चोरगे के रिश्वत लेने की बात सामने आई। इसके अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया। उसके बाद शिकायत कर्ता से 15 हज़ार रुपए रिश्वत लेते चोरगे को गिरफ्तार किया।