शिवाजीनगर कोर्ट के न्यायाधीश के घर चोरी करनेवाला गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

शिवाजीनगर कोर्ट के न्यायाधीश के घर चोरी करनेवाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग चोर के पास से पुलिस ने 10 लाख 55 हजार रुपए का माल जब्त किया है। नाबालिग के पास से चोरी की 5 कार, 3 बाइक आदि माल जब्त किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’25f1acc5-c701-11e8-9f23-aff0e5af767e’]

डेंगू से महापालिका के इंजीनियर की मौत

हडपसर पुलिस वाहनचोरी की घटनाओं को लगाम लगाने हेतू पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक में घूमते हुए नजर आया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सात से आठ महीने पहले चोरी करने की बात कबूल की। साथ ही शिवाजीनगर कोर्ट के एक न्यायाधीश के घर पर भी चोरी करने की बात कबूल की है। हडपसर से एक मारुति जेन, मारुति आल्टो, वानवडी से मारुति इको कार, लोणीकंद से एक अल्टो कार, चंदननगर से एक हुंदाई सेंट्रो कार व बाकी तीन बाइक चोरी करने की बात कबूल की है। मौज मस्ती के लिए वह यह चोरी किया करता था, चोरी किए हुए सामान को बेचकर मजा-मस्ती किया करता था। नाबालिग द्वारा 10 चोरी के गुनाह करने की बात कबूल की है।

[amazon_link asins=’B0756W2GWM,B07B7PTPB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3c212523-c701-11e8-8cec-c5ea30ec33f8′]यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देशपांडे, पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख, हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील तांबे, पुलिस निरीक्षक कुंभार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण, पुलिस उप निरीक्षक मंगेश भांगे, पुलिस कर्मचारी प्रताप गायकवाड, विनोद शिवले, नितीन मुंढे, अकबर शेख, शशिकांत नाले, युसुफ पठाण, राजेश नवले ने की है।

[amazon_link asins=’B07D5ZD12G,B072HVTL5G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’450a2f56-c701-11e8-8b8b-b5c887442978′]