गोवा से ऑडी कार पुणे में बेचने की कोशिश करनेवाला गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

गोवा से किराए पर ली ऑडी कार को पुणे में बेचने की कोशिश करनेवाले शख्स को फिरौती निरोधी दल ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न्यू पूना क्लब रोड पर आज (गुरुवार) को की गई। आरोपी के पास 42 लाख रुपए की ऑडी कार जब्त की गई है। आशिष विजय डे (35, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को न्यू पूना क्लब रोड पर ऑडी कार संदिग्ध रुप से घूमते हुए दिखाई दी थी। पुलिस ने कार को रुकाकर आशिष से कार के कागजात की मांग। उस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पास कार के कागजात नहीं होने बात कही। पुलिस को आरोपी पर कुछ शक हुआ, पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि ऑडी कार को बागा, कलंगुट, गोवा से किराए पर लिया है, साथ ही पुणे या मुंबई में बेचने की फिराक में है। आरोपी के खिलाफ कलंगुट पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। फिरौती निरोधी दल ने 24 घंटे के अंदर इस अपराध को सुलझाया और आरोपी को गोवा पुलिस के हवाले किया।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रघुनाथ जाधव, पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल घुगे, पुलिस कर्मचारी भाऊसाहेब कोंढरे, प्रमोद मगर, रमेश गरुड, नारायण बनकर ने की है।