बहुत सस्ता हो गया Nokia के ये दो फ़ोन, 48 मेगा पिक्सल के 3 कैमरे और दमदार बैटरी

नई दिल्ली, 3 फरवरी : नोकिया ने अपने दो स्मार्ट फ़ोन की कीमत में कटौती की है. ये दोनों स्मार्ट फ़ोन तीन कैमरों वाली है. इसमें दमदार बैटरी भी ग्राहकों को मिलेगी। ये फ़ोन 3500 रुपए तक सस्ते हुए है. नोकिया 6. 2 अब ग्राहकों को 12499 रुपए में मिलेगा। नोकिया 7. 2 की कीमत  में भी बदलाव हुआ है.

इसकी कीमत 18599  की गई थी जो अब 15499  रुपए में मिलेगी। इसमें 6 जीबी + 64 जीबी पर 2500 की छूट देने के बाद अब 17099 रुपए में मिलेगा।

नोकिया 6. 2 का फीचर

 

6. 3 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले

3 जीबी रैम + 32 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रैम + 128 जीबी मेमोरी में उपलब्ध कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर गोरिला गिलास के साथ HDR 10  डिस्प्ले  सपोर्ट।

16 मेगा पिक्सल, 5 मेगा पिक्सल और 8 मेगा पिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप।

16 मेगा पिक्सल में एक प्राइमरी सेंसर, 5 मेगा पिक्सल में डेप्थ सेंसर और 8 मेगा पिक्सल में वाइड एंगल लेंस दिया गया है.

सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल में फ्रंट कैमरा दिया गया है. 3500 mAh का बैटरी है.

नोकिया 7. 2 का फीचर

 

  HDR  सपोर्ट के साथ 6. 3 इंच का फुल एचडी प्लस  डिस्प्ले।

660 एसओसी प्रोसेसर

48 मेगा पिक्सल  प्राइमरीकैमरा जबकि बैक के लिए ट्रिपल रिअर कैमरा सेटअप

5 मेगा पिक्सल और 8 मेगा पिक्सल के दो कैमरे दिए गए है.

फोन का फ्रंट 20 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

   3500 mAh का बैटरी फ़ोन में उपलब्ध है.