KBC 11 में पूछे जा सकते हैं ये सवाल, अमिताभ बच्चन के पूछने से पहले कर लें तैयारी

इस बार कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन अगस्त के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है. इस बार अमिताभ बच्चन पूछ सकते हैं ये सवाल.

समाचार ऑनलाइन- भारत का सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुरू होने वाला है. इस बार भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इसके  11वें सीजन को होस्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि यह शो अगस्त के मध्य से शुरू हो जाएगा. केबीसी 11 की टैगलाइन है, ‘अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉटसीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी.’

यह भारत के सबसे पुराने टीवी शो में से एक है. इसका पहला एपिसोड 3 जुलाई, 2000 को प्रसारित हुआ था. अमिताभ बच्चन ही इसे भी होस्ट करेंगे. इस शो के अगस्त के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है. इस शो ने पिछले दो दशकों में कई सारे लोगों का भाग्य बदला है. कई लोग इसकी मदद से करोड़ों के ईनाम पा चुके हैं.

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो के दौरान जो सवाल पूछते हैं वो कभी तो बहुत आसान होते हैं लेकिन कभी बहुत कठिन होते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं वे कैसे सवाल हैं, जो इस बार अमिताभ, कौन बनेगा करोड़पति 11 में पूछ सकते हैं? बता दें, सवालों के जवाब में जो ऑप्शन हैं, उसमें से बोल्ड में लिखा हुआ ऑप्शन सही उत्तर है.

भारत के किस राज्य ने सबसे पहले अपने नागरिकों को वोटर आईडी कार्ड जारी किए थे?

-हरियाणा
-प. बंगाल
-राजस्थान
-तमिलनाडु

# FOB का फुलफॉर्म क्या है?

-फ्री ऑन बोर्ड
-फ्री ऑफ बारगेन
-फेलो ऑफ ब्रिटेन
-इनमें से कोई नहीं

 

बीवीओ (ब्रॉमिनेटेड वेजिटेबल ऑयल) को किस संस्था ने सॉफ्टड्रिंक्स में डाले जाने से प्रतिबंधित किया था?

AGMARK
I.S.I.
MRTPC
इनमें से कोई नहीं

शक कैलेंडर का पहला महीना कौन सा होता है?

-वैशाख
-चैत्र
-पौष
-ज्येष्ठा

पाई के मान की गणना किसने की थी?

-आर्यभट्ट
-वाराहमिहिर
-भाष्कर
-इनमें से कोई नहीं