चौक जाएंगे ये जानकार ! रोजाना इस्तेमाल होने वाली  ये 3 चीजें कैंसर का खतरा बढ़ाती है, जरूर जाने 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मौजूदा समय में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा काफी बढ़ गया है. यह हमारी ख़राब जीवनशैली और खानपान की वजह से होता है. इसके साथ ही ऐसी कुछ चीजें है जिसके इस्तेमाल से इस बीमारी के होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. लेकिन खास कर 3 ऐसी चीजें है जो इस बीमारी के होने के लिए मुख्य वजह मानी जाती है. आइये जानते हैं इसके बारे में. 

1. प्लास्टिक 
प्लास्टिक के हर तरह के सामान प्लाट, कप, बोतल हमारे लिए नुकसानदेह है, इसमें पाए जाने वाले केमिकल चाय, दूध या दूसरी कोई गर्म चीज पड़ने पर पिघलने लगती है और यह हमारे शरीर में अनजाने ही पहुंच जाता है और हमें बीमार बना देता है.
2. अगरबत्ती 
अगरबत्ती का इस्तेमाल आपको कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार बना सकता है. इससे निकला धुँआ आपके शरीर में पहुंच कर फेफड़ों में कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है. इसलिए जरुरी है कि इसके धुएं से आप बचे.
3. मच्छर मरने वाला केमिकल 
मच्छर मरने वाले केमिकल से फेफड़ों के टिस्यू नष्ट होते है. इस वजह से आप में फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. यह केमिकल सांस के जरिये हमारे फेफड़ों तक पहुंचता है.