ये पूर्व स्पिनर बने Team India के नए मुख्य चयनकर्ता, CAC ने किया ऐलान  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सीएसी ने टीम इंडिया के लिए नया चीफ सेलेक्टर का ऐलान किया है। जिसमें पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सुनील जोशी को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी चयनकर्ता बनाया गया है। मुंबई में क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने 5 सदस्यों को सेलेक्टर पद के इंटरव्यू के लिए बुलाया था जिनमें वेंकटेश प्रसाद, लक्ष्मण शिवारामकृष्णन और राजेश चौहान को नाकामी मिली वहीं सुनील जोशी और हरविंदर सिंह बाजी मार गए।

 

कौन है  सुनील जोशी –

जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट, 69 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखाया था। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट में 41 और वनडे में 69 विकेट लिए थे। वहीं बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 352 और टेस्ट में 584 रन बनाए थे। 49 वर्षीय सुनील जोशी का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने करियर में 160 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इस दौरान 615 विकेट लेने के साथ-साथ 5129 रन भी बनाए। वहीं 163 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 192 विकेट लेने के साथ -साथ 1729  रन बनाए हैं।

विराट के साथ खेले हैं जोशी –

सुनील जोशी साल 2008 और 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले थे। विराट कोहली ने सुनील जोशी के साथ आईपीएल में क्रिकेट खेला है। जोशी ने आईपीएल में बैंगलोर के लिए 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला था और उनका इकॉनमी रेट भी 8.95 रहा। बल्ले से भी वो 2 पारियों में 6 रन ही बना सके।

हरविंदर सिंह का करियर –

टीम इंडिया के सेलेक्शन पैनल में शामिल हुए हरविंदर सिंह ने भारत के लिए 3 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले थे। हरविंदर के नाम कुल 28 इंटरनेशनल विकेट हैं।  बड़ी बात ये है कि हरविंदर सिंह ने अपने 16 में से 10 वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 17 विकेट झटके थे। पाकिस्तान के खिलाफ 1997 में डेब्यू करने वाले हरविंदर ने पहले ही मैच में 3 विकेट झटके थे।