धोनी पर भड़के टीम इंडिया के ये पूर्व खिलाड़ी, कहा – खत्म हुआ उनका करियर 

नई दिल्ली, 27 जनवरी : पूर्व दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी ने धोनी के करियर पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम इंडिया और क्रिकेट में वापसी पर धोनी की खामोसी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि उनका यह तरीका सही नहीं है. वह एक महान खिलाड़ी और कप्तान है उन्हें बताना चाहिए कि वह पिछले 6 महीने से टीम इंडिया से दूर क्यों है. पहले उन्होंने सेना के साथ काम करने के लिए आराम लिया था और  फिर उन्होंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया था.

धोनी का अंतराष्ट्रीय करियर खत्म हुआ

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हटाए जाने के बाद भी धोनी खामोश रहे. अब यह कहा जा रहा है कि वह सिर्फ आईपीएल खेलेंगे। मुझे लगता है धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है.

राहुल को कीपर बनाने के पक्ष में नहीं है किरमानी

उन्होंने कहा कि भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प है. टीम में ऋषभ पंत है ही. इसके अलावा दिनेश कार्तिक और रिद्विमान साहा भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि राहुल इस वक़्त एक विकेटकीपर की जरुरत को पूरा कर रहे है. लेकिन यह उनके साथ तलवार की धार पर चलने जैसा है.
उन्होंने कहा कि वैकटकीपिंग एक विशेषज्ञता पूर्ण काम है और इसमें थोड़ी भी गलती भारी पद सकती है. खुदा न करे अगर विकेटकीपिंग के वक़्त राहुल को चोट लग गई तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।