नहीं थम रहीं लूट की वारदातें, फिर 3 लोग बने शिकार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे में लूटपाट की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को भी अपराधियों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया, जबकि पिछले महीने की एक वारदात में कल रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पहली वारदात बिबवेवाडी की है, यहां अज्ञात बदमाश ऑटो ड्राइवर की पिटाई करने के बाद पैसे छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में सुशील शामराम सिंगल (39) ने चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मंगलवार शाम 4.30 बजे के आसपास शिकायतकर्ता गंगाधाम रोड स्थित स्वामी समर्थ होटल के पास खड़ा था, तभी बाइक सवार चार बदमाश आये और उससे एक हज़ार रुपए की मांग करने लगे। शिकायतकर्ता के इंकार करने पर उन्होंने मारपिटाई करते हुए उसकी जेब से पैसे निकाल लिए, इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने सुशील के ऑटो और एक अन्य कार में तोड़फोड़ की।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’26013e31-9ad4-11e8-83bb-f990ed82b802′]

दूसरी घटना रेलवे स्टेशन के बाहर ताडीवाला रोड की है। तीन लुटेरे दिनदहाड़े आकाश दिलीप गायकवाड (25, मुंबई) के गले से सोने की चेन और बैग छीनकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने आकाश से मारपीट भी की। बैग में 46 हजार रुपए थे। बंडगार्डन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

तीसरी वारदात में लुटेरों ने एक युवती को निशाना बनाया। लष्कर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गुरुद्वारा रोड स्थित डब्लू सी होटल के पास बाइक सवार लुटेरा युवती से 15 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। यह घटना 15 जुलाई की है, पीड़िता के पिता शुरुआत में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयार नहीं थे। इस वजह से पुलिस को सही वक़्त पर लूट का पता नहीं चल सका।