कॉमर्स क्षेत्र में करियर के बड़े अवसर हैं  : विशेषज्ञ 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – आर्थिक व प्रबंधन संबंधी विषयों से संबंधित कॉमर्स क्षेत्र में करियर के बड़े अवसर हैं. कॉमर्स क्षेत्र में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सी.ए.), वित्त अधिकारी, एकाउंटेंट व टैक्स कंसल्टेंट जैसे कई करियर के रास्ते हैं. सी.ए. की परीक्षा काफी कम खर्चीली तथा तुरंत धनार्जन कराने वाली है. इस वजह से विद्यार्थी कॉमर्स क्षेत्र के अवसरों का लाभ लें. कॉमर्स क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इन शब्दों में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), पुणे शाखा द्वारा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों हेतु कॉमर्स व सी.ए. क्षेत्र में अवसरफ मुफ्त करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. गोखले इंस्टिट्यूट के काले सभागृह में संपन्न इस कार्यक्रम में वेस्टर्न इंडिया चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (विकासा) के चेयरमैन सी.ए. अभिषेक धामणे, सी.ए. रिद्धि चांडक, सी.ए. संकेत शहा व सी.ए. पुष्कराज बेड़ेकर ने मार्गदर्शन किया.

10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के मन में विभिन्न क्षेत्रों व उनमें उपलब्ध अवसरों को लेकर कई सारे सवाल होते हैं और इसी वजह से उनका उचित मार्गदर्शन करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस दौरान सी.ए. की भूमिका, सी.ए. का महत्व, सी.ए. की पढ़ाई के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अवसर, सी.ए. बनने के लिए की जाने वाली तैयारी आदि के संबंध में जानकारी दी गई. इसी के साथ एमबीए, एमएसडब्ल्यू, एम.कॉम, टैक्स मैनेजमेंट आदि के अवसरों के बारे में बताया गया.

सी.ए. अभिषेक धामणे ने कहा कि कॉमर्स क्षेत्र में काफी कुछ किया जा सकता है. सी.ए. के रूप में बेहतर करियर बनाने की राह यहां मिलती है. काफी कम खर्च में सी.ए. की परीक्षा में सम्मिलित होकर करियर बनाया जा सकता है, जिसके कारण साधारण परिवारों के छात्र-छात्राएं भी इस परीक्षा में सफलता पाते हैं. इसकी तैयारी 11वीं-12वीं से ही शुरू करनी चाहिए. आईसीएआई द्वारा इस तरह की परीक्षाओं हेतु अक्सर मार्गदर्शन किया जाता है. अंजोर खोपड़े ने कार्यक्रम का सूत्र-संचालन किया.