….. तो कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट किये बिना नहीं रहेंगे – रायगढ़ के श्रीवर्धन में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की चेतावनी 

रायगढ़, 5 जून : पांच वर्ष में चार तूफान आया लेकिन राज्य सरकार आपके साथ है।  केंद्र सरकार का नियम संकुचित होने के बावजूद साढ़े तीन गुना पैसा देने का काम राज्य ने किया है।  कोरोना कैसा हमला करता है, बताने की जरुरत नहीं है।  तय नियम के अनुसार काम करना हमारा काम है।  विकास की शुरुआत हुई, लेकिन काम की शुरुआत करते ही कोरोना आ गया।  पैसे कम हो गए. विकास कार्य अच्छा होना चाहिए। नहीं तो कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट किये बिना चुप नहीं बैठेंगे।  यह पहले से ही बता देता हूं।  यह चेतावनी उपमुख्यमंत्री अजीत पावर ने दी है।  श्रीवर्धन में बीच ब्यूटीफिकेशन व 23 करोड़ रुपए के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया।  इसी मौके पर वह बोल रहे थे।

अजीत पवार ने कहा कि फ़िलहाल प्री-वेडिंग का ट्रेंड है।  शादी से पहले पहचान के लिए विवाह बंधन में बंधने वाली जोड़ियां ऐसी ही तस्वीर पेश करते है।  प्री-वेडिंग व्यवसाय है।  इसलिए गढ़ किलो में प्रे वेडिंग की शूटिंग  करने से नहीं रोके।  प्री वेडिंग के जरिये पर्यटन के विकास को कैसे बढ़ाया जा सकता है ? इस पर विचार करे . इसके लिए जरुरी हो तो आवश्यक नियमावली जिलाधिकारी और पुलिस सुप्रीटेंडेंट के साथ मिलकर तैयार करे . साथ ही इसके लिए कुछ फीस ले।

यह सलाह अजीत पवार ने दी है।  पालकमंत्री आदिति तटकरे के श्रीवर्धन विधानसभा क्षेत्र में करीब 23 करोड़ रुपए की वाटर सप्लाई योजना के काम का भूमिपूजन अजीत पवार के हाथों किया गया। इसी मौके पर वह बोल रहे थे. पवार की सलाह से आने वाले समय में समुंद्री किनारों, पर्यटन स्थल में प्री वेडिंग करने वाली जोड़ियों और शूटिंग करने आने वाले लोगों किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई बार प्री वेडिंग शूटिंग के लिए नियमावली नहीं होने की वजह से झगडे शुरू हो जाते थे।  इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच जाता था।  पवार की परमिशन से अब इस विवाद से बचा जा सकता है।